how to remove pimples at home in hindi
Health & Beauty

अगर आपके चेहरे पर भी हो जाते है पिम्पल्स , तो अपनाए ये घरेलु नुक्सा (How To Remove Pimples in Hindi)

अक्सर गर्मियों में सभी लोगों को पिंपल का समस्या देखने को बहुत ज्यादा मिलता है , गर्मियों में अच्छे से अच्छे स्किन वालों को भी कुछ ना कुछ पिंपल्स निकल आते हैं और यह अब एक आम समस्या बन गई है | लोग इस बात से काफी ज्यादा परेशान रहते हैं उन्हें लगता है कि जितना जल्द हो सके उनका पिंपल्स ठीक हो जाए क्योंकि , यह दिखने में बहुत ही ज्यादा खराब लगता है लोग इसे ठीक करने के लिए हजारों हजार रुपया देने को तैयार हो जाते हैं , लेकिन आज मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूं जिसकी मदद से 4 से 5 दिनों के अंदर आपका पिंपल्स ठीक हो सकता है | और वह भी बहुत ही कम खर्च में | तो आप सभी लोग How To Remove Pimples in Hindi को ध्यानपूर्वक पढ़िएगा क्योंकि इसमें सभी प्रकार के स्किन वालों के लिए तरीके बताए गए हैं |

मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करके 

हमारे  तरीकों में से पहला तरीका है मुल्तानी मिट्टी के द्वारा , जैसा कि आपको पता है मुल्तानी मिट्टी किसी भी प्रकार के स्किन वाले व्यक्तियों के लिए काफी ज्यादा लाभदायक होता है | इसका सबसे अच्छा बात यह है कि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है | आप किसी दुकान से जाकर एक मुल्तानी मिट्टी का पैकेट ले या आप इसे ऑनलाइन मंगवा सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है | नीचे दिए गए सभी स्टेप को बिल्कुल ध्यानपूर्वक पढ़े और अच्छे तरीके से इसका उपयोग करें | 

मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग करके पिम्पल्स हटाए

मुल्लतानी मिट्टी लगाने का तरीका 

  1.  एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और एक चम्मच पानी के साथ उसका घोल बना लें |
  2.  इस घोल को अपने चेहरे पर मुलायम हाथों से रब करे |
  3. उसके बाद पूरे अच्छे तरीके से पूरे चेहरे में मुल्तानी मिट्टी को लगा ले |
  4. उसके बाद उसे अच्छी तरीके से 20 से 30 मिनट तक सूखने दें |
  5.  जैसे ही मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट आपके चेहरे पर सूख जाएगा उसके बाद उसे स्वच्छ ठंडे पानी से धो लें |
  6. धोने के बाद चेहरे पर कोई एक Moisturizer लगा ले जो आपको सूट करता है | इसे लगाने के 4 से 5 दिन बाद आपको रिजल्ट मिल जाएगा | अगर आपका स्किन  oily है तो इसे आप प्रत्येक दिन भी लगा सकते हैं | और अगर आपका स्किन Normal है , तो इसे सप्ताह में एक बार भी लगा सकते हैं |
Join With Telegram  Click Here 
Official Website  Click Here 

 

चना का उपयोग करके 

सर्जन का मानना है कि , पेट के गर्मी के कारण चेहरे पर पिंपल्स आते हैं जो कि बिल्कुल सही बात है | पेट की गर्मी के कारण आपके चेहरे पर पिंपल्स ना आए इसके लिए प्रत्येक दिन सुबह चना और गुड़ का सेवन कर सकते हैं | इस विधि के लिए आप रात में ही चना को पानी में डालकर छोड़ दें और सुबह उसी चने को गुड़ के आप खाएं | जिससे आपके पेट की गर्मी दूर होगी , और जब पेट कि गर्मी दूर हो जाएगी तो आपके पिंपल की समस्या से राहत मिलेगी | साथियों आपको बता दें कि यह आपके हेल्थ के लिए भी काफी ज्यादा लाभदायक होता है | पहले के व्यक्ति को इसलिए ए सब नहीं होता था क्योकि पहले के व्यक्ति बाहर का खाना न खाकर बिल्कुल घर का Healthy खाना खाते थे | 

चना

ताजा और स्वच्छ पानी का इस्तेमाल करके 

चेहरे पर पिंपल्स निकालने का सबसे बड़ा कारण होता है पानी का कम सेवन करना | आपको बता दें कि एक स्वस्थ मनुष्य के लिए प्रत्येक दिन 5 से 6 लीटर पानी का सेवन करना चाहिए |अगर प्रत्येक दिन 5 से 6 लीटर पानी का सेवन नहीं करते हैं तो इस कारण से आपके शरीर के अंदर कई प्रकार की बीमारियां हो सकती है और साथ ही इससे संभव है कि आपके चेहरे पर पिंपल्स हो जाते है | इसलिए अगर आपने दैनिक जीवन में ऊपर दिए गए तीनों बातों को Follow करते है , तो आपका पिम्पल्स 5 दिन के अंदर ठीक होना शुरू हो जाएगा | 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *