धक -धक गर्ल माधुरी दीक्षित के दिल के काफी करीब है ,ये हिट फिल्म ,बड़े पर्दे पर किंग खान के साथ किया रोमांस
माधुरी की साल 1997 में आई फिल्म’ दिल तो पागल है ‘( madhuri dixit favourite film dil to pagal hai) दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी । ये शानदार फिल्म की कहानी लोगों के जहन में बस गई थी ।वहीं इस फिल्म में लीड भूमिका के तौर माधुरी दीक्षित थी।ये फिल्म इनके दिल के भी बेहद करीब मानी जाती है।
शाहरुख खान ,करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित इस फिल्म के मुख्य लीड कलाकार थे। हिंदी सिनेमा में इस फिल्म का जिक्र करें ,तो ये एक सदाबहार फिल्म है।फिल्म की कहानी से लेकर इस फिल्म के गाने भी लोगों के जुबा पर थे।जब कभी भी ये फिल्म टेलीकास्ट की जाती है ,तो दर्शक इसे देखने में काफी दिलचस्पी लेते है।
.
असल में हाल में ही माधुरी दीक्षित ने अपने फैंस के लिए ‘आस्क मे एनीथिंग’ सेशन रख रखा था। इसी समय वो अपने को- स्टार शाहरुख खान से जुड़े सवालों का जवाब देती दिखाई पड़ी।ट्विटर पर ‘आस्क मी एनिथिंग’ के दौरान धक- धक गर्ल माधुरी दीक्षित के एक फैन ने उनसे पूछा, शाहरुख के साथ आप की सबसे बेस्ट फिल्म ?माधुरी ने बिना समय गवाएं जवाब दिया’ दिल तो पागल है ‘आपको बता दें कि करिश्मा कपूर ने भी इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाया था ।वहीं इस फिल्म में बॉलीवुड के एवरग्रीन एक्टर अक्षय कुमार को भी एक कैमियो रोल करते हुए देखा गया।
आपको मालूम होगा कि इससे पहले भी माधुरी फिल्म को लेकर अपने दिल की बात जुबां पर ला चुकी है।एक पोस्ट में उन्होंने कुछ यूं लिखा है ‘फिल्म दिल तो पागल है ‘ ये उनके दिल के बेहद करीब है।इस फिल्म में अभिनेत्री का करैक्टर डांस के प्रति मेरा फैशन को बखूबी रूप से प्रस्तुत करता है ।यश पर्सनली इस शॉट को बेहद अच्छे से समझते थे।ये मेरे लिए बहुत अच्छा लर्निंग एक्सपीरियंस रहा है, और शाहरुख ,करिश्मा और अक्षय के साथ काम करना मेरे लिए हमेशा यादगार रहा है। आपको बताते चलें कि 90 के दशक में डायरेक्टर यश चोपड़ा की शानदार फिल्मों में थी।फिल्म में माधुरी और शाहरुख की लोगों को लाजवाब लगी। माधुरी दीक्षित ‘द फेम गेम’ से डिजिटल डेब्यू किया है। इसी के जश्न मनाने के लिए अभिनेत्री ने ये सेशन को आयोजित किया था। इसमें इन्होंने फैंस के सवालों कि काफी दिलचस्प जवाब दिया।
Read Also : बॉलीवुड के इन मशहूर सितारों की बॉडी में शादी के पहले से देखे गए लव बाइट के निशान
Dhak Dhak girl is very close to Madhuri Dixit’s heart, this hit film, romance with King Khan on the big screen
Madhuri’s 1997 film ‘Dil To Pagal Hai’ was very much liked by the audience. Made under the direction of Yash Chopra. The story of this magnificent film was settled in the minds of the people. Madhuri Dixit was in the lead role in this film. This film is also considered very close to his heart.
Shahrukh Khan, Karisma Kapoor and Madhuri Dixit were the main lead actors of this film. Mention this film in Hindi cinema, then it is an evergreen film. From the story of the film to the songs of this film, the songs of this film were also on the lips of the people. Whenever this film is telecasted, the audience takes a lot of interest in watching it. Is.
,
In fact, recently, Madhuri Dixit had kept an ‘Ask Me Anything’ session for her fans. At the same time, she was seen answering questions related to her co-star Shahrukh Khan. During ‘Ask Me Anything’ on Twitter, a fan of Dhak Dhak girl Madhuri Dixit asked her, your best film with Shahrukh? Madhuri Without wasting time replied ‘Dil To Pagal Hai’ Let us tell you that Karisma Kapoor also played the main character in this film. In this film, Bollywood’s Evergreen actor Akshay Kumar was also seen doing a cameo role.
You would know that even before this, Madhuri has brought her heart out about the film. In a post, she has written something like ‘The film Dil To Pagal Hai’ is very close to her heart. The actress’ character in this film My passion for dance is very well represented. Yash personally understood this shot very well. It has been a great learning experience for me, and working with Shah Rukh, Karisma and Akshay has always been a memorable one for me. . Let us tell you that in the 90s, director Yash Chopra had great films. Madhuri and Shahrukh’s people in the film were amazing. Madhuri Dixit made her digital debut with ‘The Fame Game’. To celebrate this, the actress had organized this session. In this, he gave very interesting answers to the questions of the fans.